August 2, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर में कानपुर दिवस के विशेष मौके पर विकास नगर स्थित बैंक्वेट हॉल में कला, संस्कृति व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी का गठन किया गया।

कानपुर में कला, संस्कृति व पर्यटन के क्षेत्र में कई वर्षों से कार्य कर रहे डॉ. इंद्रमोहन रोहतगी, विजय पांडे, गुरदेव सिंह की मौजूदगी में इस टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी का गठन किया गया।

इस टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी में पर्यटन विशेषज्ञ डॉ. सुधांशु राय चीफ कोऑर्डिनेटर, प्रवीण अग्रवाल को-चेयरमैन, मनोज भाटिया अध्यक्ष, प्रभव पांडे सह अध्यक्ष, आनंद गुप्ता सह अध्यक्ष, पवन चड्ढा सह अध्यक्ष,
सीए सिमरनजीत सिंह महासचिव, सीए रोचक रोहतगी कोषाध्यक्ष, संदीप कुशवाहा उपाध्यक्ष, अंगद सिंह उपाध्यक्ष, आशीष बाजपेई उपाध्यक्ष, शिखा शुक्ला उपाध्यक्ष, गोपाल द्विवेदी सचिव, स्वयं नंदा को सचिव के रूप में नामित किया गया l 
सोसाइटी के चीफ कोऑर्डिनेटर डॉ. सुधांशु राय ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को रचनात्मक और संयुक्त प्रयास से विकसित किया जा सकता है। कानपुर दिवस के मौके पर पहली बार शैक्षिक, पर्यटन, होटल, उद्यमी व सामाजिक संगठनों के विशेषज्ञ एक कॉमन प्लेटफार्म पर शामिल हुए।
सोसाइटी के चीफ कोऑर्डिनेटर ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने का उद्देश्य पर्यटन को प्रोत्साहित कर रोजगार सृजन करना व कानपुर को पर्यटन हब के रूप में पहचान दिलाना है।
सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज भाटिया ने कहा, बहुत जल्द ही कानपुर का नया स्वरूप दिखेगा। वहीं आनंद गुप्ता ने कहा कानपुर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है, पवन चड्ढा ने कहा कि कानपुर को पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना ही हमारा लक्ष्य रहेगा।
सोसाइटी के को-चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि पर्यटन कांक्लेव आयोजित कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी, जिससे हम विशेषज्ञों की मदद से पर्यटन के विकास के लिए रणनीति बना सके। रोचक रोहतगी ने कहा सबसे पहले हम कानपुर का ब्रोशर बनाएंगे।

Related News