
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर क्षेत्र में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अरौल थाना क्षेत्र के शेषपुर धर्मशाला गांव की सुधा राशन लेकर घर लौट रही थी।
रास्ते में गांव के ही युवक मोहित ने बिना कुछ कहे उसे थप्पड़ मार दिया। महिला के चिल्लाने पर वह भाग गया। इसके बाद सुधा शिकायत करने के लिए उसके घर जा रही थी।
आरोप है कि इसी दौरान मोहित अपने भाई रोहित और मां के साथ फिर से आ गया। तीनों ने महिला को घेर लिया और गालियां देने लगे। विरोध करने पर तीनों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट से घायल सुधा बेहोश होकर गिर पड़ी।
घटना की सूचना देने के लिए 112 नंबर पर कॉल की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।