
आ स. संवाददाता
कानपुर। कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का असर पर्यटन पर तुरंत दिखने लगा है। शहर से अप्रैल में श्रीनगर जाने वाले करीब 60 परिवारों ने अपने टूर पैकेज रद्द कर दिए हैं। इनमें ज्यादातर नव विवाहित जोड़े शामिल हैं।
शहर के माल रोड स्थित अवध ट्रैवल एजेंसी के संचालक शारिक अल्वी के अनुसार घटना के बाद से लगातार फोन आ रहे हैं। लोग न केवल अपनी बुकिंग रद्द करा रहे हैं, बल्कि दूसरे सुरक्षित पर्यटन स्थलों की जानकारी भी मांग रहे हैं। शहर से हर साल गर्मियों में करीब 1300 परिवार घूमने जाते हैं। इनमें से 40 प्रतिशत परिवार श्रीनगर जाते हैं।
शारिक अल्वी ने कहा घटना के बाद नई बुकिंग पूरी तरह रुक गई हैं। यात्रा रद्द कराने वाले परिवारों का कहना है कि वे आतंकी घटना से सदमे में हैं और कश्मीर की यात्रा का जोखिम नहीं लेना चाहते।
नगर से मई और जून में जम्मू-कश्मीर जाने की योजना बना रहे करीब 450 परिवारों में से 20 प्रतिशत ने अपना गंतव्य बदल लिया है। ये परिवार अब हिमाचल, केरल और शिलांग जैसे स्थानों पर जाने की योजना बना रहे हैं।