March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  चकेरी थानाक्षेत्र में शराब के लिए पैसे न देने पर हमलावरों ने युवक पर डंडे से हमला कर दिया। युवक को सड़क पर गिरा कर उसे डंडे मारा। उसकी छाती पर ईंट से भी प्रहार किया गया। आरोपियों ने उससे 10 हजार रुपए और मोबाइल फोन लूट लिया। मारपीट में युवक के कान से खून निकल आया। जबकि पैर में भी जख्म हो गया।
पीड़ित का इलाज चल रहा है। 

पुलिस के मुताबिक तहरीर मिल गई है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जाएगी।
टटियन झनाका निवासी सुशील पासवान के मुताबिक वो एचएएल टाउनशिप गया था। वहां पर इलाके के दबंगों ने उसे घेर लिया। उसे गालियां देने लगे। उसके बाद सुशील से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया। इस पर आरोपियों ने उसे मारा। जिससे वो सड़क पर गिर गया।
पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उसे डंडे से बहुत मारा पीटा। सुशील के मुताबिक आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन और दस हजार रुपए लूट लिए। सड़क किनारे ईंट पड़ी हुई थी। आरोपी वो उठाकर लाए और सुशील की छाती पर उससे कसकर वार किया। पीड़ित के कान के पास और पैर से खून निकलने लगा।
सुशील के मुताबिक जब इलाके के लोग इकट्ठा होने लगे तब जाकर आरोपी मौके से भागे।
इंस्पेक्टर चकेरी संतोष शुक्ला के मुताबिक मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा।