
संवाददाता
कानपुर। साइबर ठगों ने एक कारोबारी को निशाना बनाते हुए उससे 26.75 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। कारोबारी को शेयर मार्केट में निवेश करने और उससे मोटा मुनाफा अर्जित होने का झांसा दिया गया। कारोबारी को ठगी का अहसास होने पर उसने साइबर थाना पुलिस में तहरीर देकर मामला दर्ज करा दिया है। साइबर थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।
सिविल लाइंस निवासी अभिजीत सिंह चौहान के मुताबिक फरवरी 2025 में उनके फेसबुक एकाउंट पर एक विज्ञापन आया। जिसमें शेयर मार्केट में निवेश करके दो गुना से ज्यादा प्राफिट होने का दावा किया गया। अभिजीत ने पहले तो विज्ञापन को इग्नोर कर दिया मगर फिर से विज्ञापन उनकी नजर में आया तो उन्होंने दिए गए नम्बर पर सम्पर्क किया।
सम्पर्क करने पर शातिरों ने उन्हें एक व्हाट्स एप ग्रुप से जोड़ दिया। जिसमें पहले से कई लोग जुड़े थे और उसमें निवेश और प्रॉफिट की ही बात हो रही थी। ग्रुप में मौजूद कई लोग दो गुना से ज्यादा मुनाफा होने के मैसेज टाइप कर रहे थे।
अभिजीत के मुताबिक उन्हें भी यकीन हो गया। फिर उन्हें एक लिंक देकर एप डाउनलोड कराई गई। जिसमें उनका खाता बना हुआ था। इसके बाद 27 मार्च से 19 अप्रैल 2025 के बीच उनसे 26.75 लाख रुपए इनवेस्ट करा लिए गए।
अभिजीत के मुताबिक जिस एप पर वो ट्रेडिंग कर रहे थे उसके खाते में 25 दिन बाद एक करोड़ से ज्यादा मुनाफा दिखाने लगा। उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की, मगर उनसे ठगों ने 25 लाख रुपए और मांगे। तब उन्हें ठगी का अंदाजा हुआ।
इंस्पेक्टर साइबर थाना सुनील वर्मा के मुताबिक मामले में जांच की जा रही है। जिन खातों में पैसा गया है उनकी डीटेल निकलवाई जा रही है।