November 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
लाल बंगला एनटू रोड स्थित सब स्टेशन में 8 अप्रैल को अधिक लोड के कारण 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया। घटना की जानकारी केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन को मिली। उन्होंने तुरंत अधिशासी अभियंता सुनील कुमार को जांच के आदेश दिए।
जांच रिपोर्ट में सामने आया कि इस मामले में अवर अभियंता की लापरवाही थी। 

इस पर केस्को एमडी ने अवर अभियंता राजकिशोर को निलंबित कर दिया है।
केस्को एमडी ने साफ निर्देशित किया है की गर्मी के चलते बिजली आपूर्ति में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही सामने आने पर संबंधित लोगों पर ऐसे ही कार्रवाई की जाएगी।