August 3, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
रावतपुर स्थित रामलला मंदिर से एक कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की याद में आयोजित किया गया। यह कैंडल मार्च रामलला मंदिर से नमक फैक्ट्री चौराहे तक निकाला गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। कैंडल मार्च में सभी लोग मौन रहकर हाथों में मोमबत्तियां लेकर चल रहे थे।
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने कई परिवारों को तबाह कर दिया है। इस कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने आतंकी गतिविधियों का विरोध किया। उन्होंने आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 

प्रदर्शनकारियों ने हाथ में आतंक के विरोध में लिखे हुए पोस्टर ले रखे थे। पोस्टरो में हत्यारों को सजा देने की मांग करी गई थी।

Related News