
संवाददाता
कानपुर। प्यार में धोखा मिलने पर युवक ने जहर खाकर जान दे दी। सुसाइड से पहले युवक ने अपनी मां को फोन किया और कहा- मां मुझे माफ करना मैं मरने जा रहा हूं, मैंने जहर खा लिया हैं। इतना सुनते ही घर वाले उसे ढूढ़ने निकल पड़े।
बहन मानसी अपने चचेरे भाई के साथ मौके पर पहुंची और लव गार्डेन से लाकर भाई को अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसकी मौत हो गई। मामला चकेरी थाना क्षेत्र के सफीपुर की है।
सफीपुर निवासी चंद्र भल्ला की फुट वियर की दुकान हैं। परिवार में पत्नी सोनिया, 22 साल का बेटा साहिल और बेटी मानसी रहती हैं। साहिल भी एक फुट वियर की दुकान में काम करता था। पिता चंद्र भल्ला ने बताया कि बेटा शाम को घर आया, इसके बाद मां से 100 रुपए लेकर चला गया।
शाम को घर से निकलने के बाद उसने करीब 2 किलो मीटर दूर स्थित लव गार्डेन में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार के लोग साहिल को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हैलट में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं, चकेरी पुलिस ने बताया कि फिलहाल प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि साहिल का किसी लड़की से अफेयर चल रहा था। उसी को लेकर वो काफी मानसिक तनाव में रहता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। अंतिम संस्कार होने के बाद परिजनों से बातचीत की जाएगी।






