संवाददाता।
कानपुर। नगर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश में कानपुर से शुरुआत की गई है। शुक्रवार को वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा व नितेश व्यास की अध्यक्षता में आयोग ने 18 जिलों के डीएम के साथ समीक्षा बैठक चल रही है। मोतीझील स्थित केडीए मुख्यालय में बैठक शुरू हो चुकी है। आयोग ने इस बार मतदाता सूची में होने वाली कमियों को दूर करने के लिए अभी से कमर कस ली है। 17 सितंबर से शुरू होने वाले मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर आयोग ने फोकस कर नए मतदाताओं को जोड़ने और उनको मतदान करने के लिए बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं। आयोग कानपुर में तैयारियों की समीक्षा कर रहा है। मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान 17 अक्टूबर से शुरू होना है, इसकी तैयारियां आयोग समीक्षा कर रहा है। आयोग की टीम 18 सितंबर को वाराणसी पहुंचकर वहां भी समीक्षा करेगी। इसके बाद 19 को आयोग गोरखपुर पहुंचेगा। यहां पर 20 सितंबर को समीक्षा की जाएगी। केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 25 सितंबर को आगरा में जाकर वहां की तैयारियां देखेगी। आयोग इन जिलों में जिलाधिकारियों के साथ ही चुनाव से जुड़े अफसरों के साथ बैठक भी करेगा। मतदाता सूची पर आयोग का सर्वाधिक फोकस है। चुनाव के समय सबसे ज्यादा शिकायतें भी मतदाता सूची को लेकर आती हैं।साफ-सुथरी मतदाता सूची के लिए आयोग का पूरा जोर है। इसलिए 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले अभियान की जिले स्तर पर क्या तैयारियां हैं इसे आयोग बारीकी से देख रहा है। इसमें 18 जिलों के जिलाधिकारी भी आयोग की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए कानपुर पहुंचे हैं।