September 8, 2024

कानपुर,। आगरा अलीगढ़ सहित शीतलहर की चपेट में आने से हांफा पश्चिमी मध्य उत्तर प्रदेश। यह जानकारी देते हुए रविवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय बताया कि घना कोहरा और गलन जब एक दिन रहता है तो शीत डे कहते है और जब इससे अधिक समय के लिए ऐसा मौसम बना रहता है तो इसे शीत लहर कहते है।

  उन्होंने बताया कि बीते तीन दिन से पश्चिमी मध्य उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, औरैया,अमरोहा, बदायूं, बांदा,चंदौली, चित्रकूट, एटा, फरूखाबाद, फिरोजाबाद, हापुड़, हरदोई,हमीरपुर, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कासगंज,कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज,  मैनपुरी, मेरठ, मथुरा, उन्नाव, शाहजहांपुर, सहारनपुर, सामली, संभल,पीलीभीत सहित आस—पास के कई जनपद शीत लहर की चपेट में है।

   डॉ.पांडेय ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी यह मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है, घना कोहरा एवं गलन से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News