कानपुर | रामपुर क्रिकेट वेटर्सएसोसिएशन की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में कानपुर की टीम को पराजित कर अमरोहा के साथ फाइनल खेलने का टिकट पा लिया है |रामपुर की टीम कानपुर को 5 विकेट से पराजित कर अगले महीने होने वाले फाइनल खेलेगी |उत्तर प्रदेश वेटर्सन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित नाक आउट प्रतियोगिता में आज डी०ए०वी० ग्राउण्ड पर रामपुर बनाम कानपुर वेटर्स के मध्य टी-20 का दूसरा सेमीफाईनल खेला गया। मैच का उद्घाटन कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन / आल इण्डिया चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० संजय कपूर जी द्वारा किया गया कानपुर वेटर्सन के अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव द्वारा डॉ० संजय कपूर को शाल पहना कर स्वागत किया एवं के०सी०ए० चेयर मैन द्वारा कुछ वेटर्सन क्रिकेट खिलाड़ियों को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। उद्घाटन के औसर पर कानपुर वेटर्सन के सचिव जफर आलम, बी०एस० निगम, अशोक टण्डन, इमरान, रामगोपाल शर्मा, मनोज मेहरोत्रा, विवेक जान यू०पी०वी०सी०ए० अध्यक्ष आई०एम० रोहतगी एवं संयुक्त सचिव वियूष तिवारी आदि उपस्थित रहे मैच रेफरी लखनऊ के एस० नकवी जी की देख रेख में मैच प्रारम्भ हुआ।
के०वी०सी०ए० के कप्तान रजनीश तिवारी द्वारा टास जीत कर प्रथम बल्लेबाजी करने का निर्णय लिए एवं पूरे 20 ओवर खेला।
कानपुर वेटर्सन क्रिकेट एसोसिएशन:-20 ओवरों में 7 विकेट पर 127 रन । सी0बी0 सिंह 25, वैभव 25 शैलेन्द्र शुक्ल 23 सैय्यद गुलरेज मियां 11 पर 3, मोहित कटारिया 22 पर दो विकेट।
रामपुर वेटर्सन क्रिकेट एसोसिएशन:-128 रन पाँच विकेट पर 17 ओवरों में। विजय तामाग 39, मोहित कटारिया 30 रवि चावला 20 रन, प्रमोद पाटिल 24 पर 2 शैलेन्द्र शुक्ला 23 पर 1 विकेट