July 27, 2024

कानपुर। मन्धना स्थित एन.एल. के. एकेडमी में खेल तरंग के पांचवे दिन    कार्यक्रम में 20 तरह की एक्टिविटी सम्पन्न हुई।    वेडी हाई स्कूल नारामऊ के रोड पी.जी. से ग्रेड XI तक के लगभग 550 छात्र/छात्राओं द्वारा स्पोर्ट्स कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।  जिसमे मुख्य रूप से जलेबी रेस, फिलिंग द बास्केट विद बाल, बिस्कुट रेस, फ्राग रेस, लेमन रेस, रिले रेस, आदि रही । प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्रों को विशिष्ट व मुख्य अतिथि ने संयुक्त रूप से सम्मानित कर उन्हें पुरस्कृत किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  यू.पी.रणजी क्रिकेट टीम  के पूर्व कप्तान बैटिंग कोच शशिकान्त खाण्डेकर एवं विशिष्ट अतिथि खो-खो टीम डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी  अजय शंकर दीक्षित  ने गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का उ‌द्घाटन किया ।
आयोजित कार्यक्रम में आये हुए  मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथिगण का स्वागत वेंडी हाई स्कूल नारामऊ के प्रधानाचार्य अवधेश त्रिपाठी एवं प्रतिभागियों के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन स्कूल के छात्र/छात्रा सुभांगी, कृतिका, अदिति, ओजस्व द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, एन.एल. के ग्रुप ऑफ़ स्कूल के निदेशक डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी  एवं  प्रियंका ‌द्विवेदी के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर एन.एल. के. ग्रुप ऑफ़ स्कूल के सभी ब्रांचो के (निर्देशिका PKMC स्मा चतुर्वेदी, संतोष मिश्रा, संचिता कपूर, पल्लवी चन्द्रा, विशाल चन्द्रा, ज्योति कलशी, ज्ञान सिंह, अमिता कालरा, अर्चना टंडन, फातिमा डिसिल्वा, मिडिया प्रभारी राकेश तिवारी, एवं संजय अवस्थी ) प्रधानाचार्य / उपप्रधानाचार्य विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं हजारो कि संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। अभिभावकों ने खेल तरंग कि प्रशंसा करते हुये आयोजन का भरपूर आनन्द उठाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *