संवाददाता।
कानपुर। मुम्बई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सीधी जीत से लबरेज यूपी रणजी की क्रिकेट टीम आसान सी लग रही असम के खिलाफ अपनी बेन्च स्ट्रेन्थ को आजमा सकती है। शुक्रवार से शुरु हो रहे एलीट ग्रुप बी के अहम मुकाबले में कप्ताेन नितीश राणा नव चयनित खिलाडियों को (जिसमें तेज गेंदबाजों) की गुंजाइश अधिकतर दिखायी दे रही है। उनको इस मैच में प्रयोग के तौर पर आजमा सकती है। इस सत्र के लिए खेले गए अभी तक के मुकाबलों में मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम का प्रदर्शन लगातार सुधार की ओर बढता ही जा रहा है। मुंबई को हराने के बाद यूपी के कप्तान नितीश राणा के सामने जीत का सिलसिला जारी रखने और घरेलू मैदान में सीजन की पहली जीत दिलाने की चुनौती होगी।रणजी ट्राफी के इस सीजन में यूपी की टीम ने अभी तक खेले चार मुकाबलों में तीन ड्रा खेले हैं जबकि मुंबई के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रहा है। जहां एक ओर घरेलू मैदान में बंगाल और बिहार के साथ ड्रा के बाद सीजन की पहली जीत हासिल करने उतरेगा।यूपी की टीम के खिलाडियों ने ग्रीनपार्क में मुख्य प्रशिक्षक सुनील जोशी और कप्ताकन नितीश राणा के मार्गदर्शन में कडा अभ्यास किया। वहीं असम के लिए इस बार के सत्र में लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन करते आ रहे कप्तादन रियान पराग का अभी तक इस मैच मैच में खेलना तय नही माना जा रहा है। रियान पराग मौजूदा रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।. रियान ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 155 रनों की तूफानी पारी खेली थी। . फिर केरल के खिलाफ भी शानदार 116 रनों की पारी खेली थी। टीम प्रबन्धान शुक्रवार की सुबह उनके खेलने की स्थिति साफ कर सकेगी जबकि उनकी गैरमौजूदगी से यूपी के गेंदबाजों को असम के खिलाफ गेंदबाजी करना आसान हो सकेगा। असम की टीम के खिलाडी भी यूपी को हल्के में लेने की भूल नही करेंगे और बीते अनुभव के आधार पर कडी चुनौती पेश कर सकते हैं। यूपीसीए के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने बताया कि अगर मौसम मेहरबान रहा तो मैच सुबह साढे 9 बजे से शुरु हो सकेगा।