
संवाददाता
कानपुर। तीन दिन से लापता बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड का शव पांडु नदी किनारे मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार को बेटे ने मृतक की पहचान अपने पिता के रूप में की। परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले में ही रहने वाले युवक ने उनकी हत्या की है।
परिवार वालों का कहना है कि मृतक का छोटा बेटा हत्या के आरोपी युवक की पत्नी को भगा ले गया था जिसके चलते उसने उनकी हत्या की धमकी दी थी।
हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के राजेनगर गल्लामंडी निवासी गिरजाशंकर पांडेय पत्नी गीता देवी और तीन बेटों रामलखन, शिवलखन, दीपक के साथ रहते थे।
उनकी इकलौती बेटी सोनी की शादी हो चुकी है।
वह वीरेंद्र सक्सेना के मकान में किराए पर रहते थे। मोहल्ले में छह माह पूर्व अनुराग सक्सेना नाम का युवक पत्नी सृष्टि और तीन बच्चों के साथ रहने आया था।
गिरजाशंकर का छोटा बेटा दीपक अनुराग की पत्नी सृष्टि को 25 जून को भगा ले गया था। छह जुलाई को गिरजाशंकर यार्ड में ड्यूटी करने निकले थे।
बेटे से उनकी दो मिनट बात हुई थी देर रात में अनुराग घर पर धारदार हथियार लेकर आया और पत्नी को न लौटाने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद परिजनों ने डायल–112 पर पुलिस को सूचना दी थी।
7 जुलाई को गिरजाशंकर के जूते पांडु नदी किनारे मिले थे। आज उनका शव बिनगवां वाटर प्लांट के पास पांडु नदी किनारे उतराता मिला। परिजनों ने उनकी शिनाख्त की। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।





