December 3, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर में होने जा रहे सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ का सीसामऊ विधानसभा में एक रोड शो प्रस्तावित किया गया है। 

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में  सीएम योगी आदित्यनाथ का रोड शो प्रस्तावित है। यह रोड शो बजरिया थाने से जरीब चौकी चौराहा तक होगा। 

3 किमी लम्बे इस रोड शो के दौरान बजरिया से जरीब चौकी तक का ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ बेरीकेडिंग लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा। रोड पर शराब, आटो पार्ट्स समेत अन्य दुकानों को भी बंद करने का निर्देश दिया है, लेकिन बाकी बाजार खुला रहेगा। रोड शो के लिए बजरिया से जरीब चौकी तक पड़ने वाली सभी गलियों को बेरीकेडिंग लगाकर बंद कर दिया जाएगा। 

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी और एडीसीपी महेश कुमार समेत अन्य अफसर रोड शो की तैयारियों को लेकर निरीक्षण करने के साथ ही इसका ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री की हाई सिक्योरिटी  रहेगी।
इस रोड शो में भीड़ जुटाने के लिए भाजपा नेताओं को लक्ष्य सौंपा गया है।