आ. सं.
कानपुर। काकादेव पुलिस ने चाबी बनाने के बहाने लॉकर से जेवरात उड़ाने वाले गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। ज्वेलरी गायब करने वाले शातिर 9 जनवरी को शास्त्री नगर के एक घर पर ताला बनाने के बहाने गए थे। इसके बाद लॉकर से लाखों के जेवरात चोरी करके भाग निकले थे। जब परिवार ने बाद में अपना लॉकर चेक किया तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने काकादेव थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
शास्त्री नगर निवासी दिनेश पाल सिंह के अनुसार 9 जनवरी की शाम करीब 4.30 बजे वह घर के नीचे खड़े थे। तभी दो सरदार युवक साइकिल से ताले की चाभी बनवाने की आवाज लगा रहे थे। उन्होंने मेन गेट का ताला खराब होने के चलते उन्हें ताला बनाने को बुला लिया। ताला ठीक करते समय उन लोगों ने कहा कि तुम्हारे पास कोई सेफ की चाबी हो तो दीजिए। क्योंकि ताले का लीवर ऊपर उठाना है, तब ताला खुलेगा। इस पर उन्होंने सेफ की चाबी दे दी, तो उसने वह चाबी खराब कर दी। इसके बाद वह बोला की तुम्हारे सेफ की चाबी खराब हो गई है। यह चाबी दूसरी बनानी पड़ेगी। इस पर उन्होंने कहा कि बना दीजिए। उसने कहा अब तो छह बज रहा है, अब गुरुद्वारा जाने का समय हो गया है। उसने कहा कि उन्हें पांडुनगर गुरुद्वारा में माथा टेकना है और अगले दिन आकर चाबी बनाकर देने की बात कही।
पीड़ित के अनुसार दूसरे दिन करीब 2.30 बजे के बाद दो युवक आए, जिसमें एक सरदार पुराना वाला था और दूसरा नया था। उन्होंने पहले नीचे तीन तालो की चाबी बनाई। इसके बाद ऊपर लाकर की चाबी बनाने आ गया। करीब 40 मिनट तक चाबी बनाता रहा। चाबी बनाते समय उसने तेल मांगा। वह तेल लेकर वापस लौटे तो उसने बोला चाबी बन गई है। इस ताले को आधे घंटे बाद खोलना। इसके बाद वह सरदार चले गए।
शास्त्री नगर निवासी दिनेश पाल ने बताया कि लॉकर में रखी पर्स में पत्नी के जेवरात रखे थे, कुछ खुले पैसे भी रखे थे। 11 जनवरी को पत्नी ने मंदिर जाने के लिए कुछ पैसे निकालने को देखा तो लॉकर का ताला टूटा पड़ा था, और पर्स गायब था। इस पर उन्होंने आनन-फानन कैमरे मे फुटेज देखा तो तीनों सरदारो की फुटेज आ रही है। पीड़ित के अनुसार सरदारों ने उनकी पत्नी की सोने की चार चूड़ीयां, कान की झुमकी, एक अंगूठी, जंजीर, मंगलसूत्र, चांदी की तीन जोड़ी पायल, चांदी का एक सिक्का सहित लाखों का सामान पार कर दिया।

काकादेव थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करके चोरी करने वाले गैंग की तलाश की जा रही थी। पुलिस सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंच पाई। पुलिस ने नानक सिंह पटवाजी, महेंद्र सिंह पटवाजी, कृपाल सिंह निवासी ग्राम बाग जिला धार मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है ।