January 21, 2025

कानपुर। बीते दिनों से शहर के अलग अलग हिस्सों में रुक-रुककर हो रही मूसलाधार तो कहीं बौछार वाली बारिश के चलते जलजमाव की भी स्थिति बन गयी है। मानसून की टर्फ लाइन गंगा के मैदानी भाग के ऊपर गुजरने से शहर और आसपास के जिलों में बारिश ने अपना डेरा डाल दिया है। कभी बारिश होने के कारण मौसम ठंडा महसूस होता है तो कभी धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है। कानपुर में बीती शनिवार शाम से हो रही बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव हो जाने से कई जगह यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई है।चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इस पूरे महीने रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। वहीं, इसके साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ेगा, क्यों कि बादल आंख मिचौली का खेल खेलेंगे। कभी तेज बादल छा जाएंगे तो कभी धूप निकल आएगी। ऐसे में सबसे पहले तो आपको उमस भरी गर्मी सताएगी।मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मनसून की टर्फ लाइन गंगा के मैदानी क्षेत्र के ऊपर आ गई है। इस कारण पूरे यूपी, बिहार, बंगाल, दिल्ली, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में फिलहाल 10 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाले है। हालांकि भारी बारिश नहीं होगी, लेकिन फिरभी 15 से 20 मिली मीटर की बारिश होती रहेगी।शनिवार से हो रही बारिश के कारण पूरे शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया। पांडुनगर, शास्त्री नगर, सर्वोदय नगर, 80 फिट रोड, पी रोड, लेनिन पार्क, किदवई नगर, गोविंद नगर में जल भराव की स्थिति देखने को मिली।जूही खलवा पुल भर जाने के कारण वहां से वाहन का अवागमन भी बंद करा दिया गया और रूट डायवर्ड किया गया है। इसके अलावा पुलिस भी लगाई गई है ताकि कोई खलवा पुल की तरफ जाकर फंस न जाए।जगह-जगह जल भराव होने के कारण यातायात व्यवस्था भी बिगड़ गई। कई जगहों पर वाहन पानी में बंद भी हो गए, जिसके कारण लोगों को अपनी गाड़ियां खींचनी पड़ी। बरसात जैसे ही रुकी तो फजलगंज, पनकी, टाटमिल, बर्रा बाइपास, विजय नगर, रावतपुर समेत अन्य क्षेत्रों में जाम की स्थिति बन गई।