आ.स. संवाददाता
कानपुर। नगर में अधिवक्ताओं की संस्था कानपुर बार एसोसिएशन के वार्षिक आम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी पोस्टर बैनरों से पूरी कचहरी पटी पड़ी हुई है। चुनाव में अनियमित्ता होने पर एल्डर्स कमेटी ने प्रत्याशियों को हिदायत दी। साथ ही आचार संहिता की अनदेखी कर रहे प्रत्याशियों को अंतिम चेतवानी भी जारी कर दी है।
नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में सभी पदों पर कुल 99 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। जिसमे प्रमुख रूप से अध्यक्ष पद के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। और महामंत्री पद के लये भी 8 नामांकन पत्र दाखिल हुए है। जहां नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ही एल्डर कमेटी ने भंडारे , पोस्टर बैनर पर पूरी तरह रोक लगाई थी, लेकिन प्रत्याशियों के समर्थकों का उत्साह के चलते चुनावी नियमावली दरकिनार है। जिसमें कचहरी परिसर पूरी तरह पोस्टरो बैनरों से पटी हुई है। एल्डर कमेटी ने अचार सहिंता का पालन कराते हुए पोस्टरो बैनरों को उखाड़ फेंका लेकिन प्रत्याशियों के समर्थकों ने दोबारा पोस्टर, बैनर लगा डाले। जिसपर एल्डर कमेटी ने अचार सहिंता के उल्लंघन में एक पत्र जारी किया।