April 26, 2025

आ स. संवाददाता
कानपुर। उत्तर प्रदेश वेटरन्स  क्रिकेट एसोसिशन के तत्वावधान में स्व -रमा मिश्रा स्मारक दो दिवसीय टी-टवेन्टी चैलेन्जर ट्राफी का आयोजन शहर के दो मैदानों में  एक साथ किया जाएगा। 12 और 13  अप्रैल को आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। यह जानकारी यूपीवीसीए के अध्यक्ष इन्द्र मोहन रोहतगी और  सचिव गिरीश कपूर ने  गुरुवार को आर्यनगर स्थित एक स्पोटर्स सेन्टर में आयोजित पत्रकार वार्ता में संयुक्त  रूप से दी।पत्रकारों को बताया कि स्व. रमा मिश्रा चैलेन्जर ट्रॉफी में चार टीमें प्रतिभाग करेंगी। जिसमें उत्तर प्रदेश ईस्ट के कोच शशीकांत खांडेकर, उत्तर प्रदेश पश्चिम के कोच राहुल सप्रू उत्तर प्रदेश उत्तर के कोच प्रदीप सलवान तथा उत्तर प्रदेश दक्षिण के कोच विवेक जॉन नियुक्तक किए गए हैं। इस प्रतियोगिता में लगभग 10 से भी अधिक पूर्व रणजी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके और शहर की शान रहे पूर्व खिलाड़ी गोपाल शर्मा ने हाल ही में सम्पनन्न डा.गौर हरि सिंहानिया लीग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर प्रदेश की चार टीमों का चयन किया गया है जिसमें 28 जिलों का खिलाड़ी शामिल है।  उन्होंने बताया कि खिताबी मुकाबले के दौरान कानपुर के एक क्रिकेटर से लेकर बीसीसीआई के मैच रेफरी तक का सफर पूरा करने वाले सुनील चतुर्वेदी को सम्मानित भी किया जाएगा।  दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि चैलेंन्जेर ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 12 अप्रैल को डीएवी मैदान में उत्तर प्रदेश पश्चिम और पूर्व के बीच जबकि दूसरा मुकाबला उत्तर प्रदेश उत्तर और दक्षिण के मध्य खेला जाएगा। इसका खिताबी मुकाबला आर्य नगर स्थित एक खेल मैदान में रात्रि कालीन होगा जो दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कृत करने के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे । यही नही इन चारों टीमों के खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर उत्तंर प्रदेश वेटरन क्रिकेट टीम  का चयन भी किया जाएगा जो निकट भविष्यं में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली लीग या किसी भी वेटरन प्रतियोगिता में प्रदेश का झण्डा  बुलन्द  करेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान वेटरन क्रिकेट संस्था‍  के स्व.रमा मिश्रा के पुत्र विकास मिश्रा ,अध्यक्ष आई एम रोहितगी, सचिव गिरीश कपूर, विवेक जॉन, विजय दीक्षित, राजेश जायसवाल विजय कुमार, अनिल राय, आशू मल्होत्रा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *