July 16, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की छात्रा यशी सचान ने भुवनेश्वर के कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी  विश्वविद्यालय में आयोजित  नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024-25 में प्रतियोगिता के पहले दिन ही 10किमी रेस में 6वा स्थान प्राप्त कर खेलों इंडिया प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है ।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उसके प्रदर्शन की सराहना की और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्रा को हर संभव मदद देने का वादा किया।

प्रो. पाठक ने कहा कि हमारे खिलाड़ी देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते  इसके लिए खेल में नई नई तकनीक और सुविधाओं को भी प्रदान करते रहेंगे। क्रीड़ा सचिव डॉ. प्रभाकर पांडे, डॉ. श्रवण कुमार यादव,डा. सौरभ तिवारी, डॉ. आशीष कुमार कटियार, विष्णु अग्निहोत्री और कोच राहुल दीक्षित ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए ये जानकारी भी दी कि अभी यशी सचान का 5 कि.मी की रेस में भी प्रतिभाग करना है जिसमें पूरी कोशिश हैं कि विश्वविद्यालय कानपुर को पदक मिले ।

Related News