
आ स. संवाददाता
कानपुर। जीआरपी ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर नया कदम उठाया है। जीआरपी ने ट्रैक सुरक्षा समितियों का गठन किया है और सरसौल से झींझक तक के 102 किलोमीटर के क्षेत्र को 12 सेक्टरों में विभाजित किया है। इस दौरान 16 ऐसे हॉटस्पॉट और स्क्रैप स्थलों की पहचान की गई है, जहां संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं।
जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह के अनुसार, प्रत्येक सुरक्षा समिति का नेतृत्व एसआई स्तर के अधिकारी करेंगे। इन समितियों को अपने क्षेत्र की ट्रैक सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
चिह्नित क्षेत्रों में कानपुर सेंट्रल के सीपीसी, बिजली घर, जयपुरिया क्रॉसिंग, गंगापुल क्षेत्र, हैरिसगंज, झकरकटी पुल, शांति नगर आउटर और सीओडी पुल शामिल हैं। गोविंदपुरी में झांसी लाइन के पास बांदा नाला, सेवाग्राम कालोनी, दादा नगर पुल और खलवा पुल के आसपास के क्षेत्र निगरानी में हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सुरक्षा समितियां स्थानीय लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ेंगी। इससे कोई भी व्यक्ति ट्रैक पर संदिग्ध वस्तु देखने पर तुरंत सूचना दे सकेगा। जहां संभव होगा, वहां से रेलवे का कबाड़ भी हटाया जाएगा। यह पहल रेलवे ट्रैक की 24 घंटे निगरानी करके सुरक्षा सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगी।