June 16, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को बृहस्पति महिला महाविद्यालय कानपुर के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा कि अपने देश में मलेशिया जैसी तकनीको का प्रयोग मेट्रो में किया जा रहा है, इससे अभी तक 40,000 करोड़ की बचत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि देश के साथ-साथ पूरी दुनिया तेजी के साथ बदल रही है, नॉलेज एक ऐसी शक्ति है जो सिर्फ हमें ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को बदल सकती है। जिस देश का नॉलेज बेहतर होगा, वही देश सबसे ज्यादा विकास करेगा।
मंत्री गडकरी ने कहा, हमारे देश में यंग टैलेंट बहुत हैं, हमारे देश का युवा काफी पावरफुल है, व्यक्ति को राष्ट्रीय जीवन और सामाजिक जीवन में जो ज्ञान प्राप्त होता है उससे आप काफी कुछ बदल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मेट्रो के पिलर अभी 30 मीटर की दूरी पर लगाए जा रहे हैं। मैंने कैबिनेट की बैठक में सुझाव दिया कि यदि एशियाई तकनीक का प्रयोग किया जाए तो काफी हद तक पैसों की बचत हो सकती है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मेरे पास अर्बन डिपार्मेंट के सेक्रेटरी को भेजा, उन्होंने इस प्रस्ताव को भी पास किया और अब मेट्रो के पिलर 120 मीटर की दूरी पर लगाए जाते हैं। इससे अभी तक 40,000 करोड़ की बचत की जा चुकी है।
इस दौरान उन्होंने अपनी व्यक्तिगत बातें भी साझा की। उन्होंने कहा उन्हें जीवन में बहुत अच्छे-अच्छे शिक्षक मिले, 1975 में जब इमरजेंसी लगी तो मैं उसमें कूद गया था। उन्होंने बताया कि इस कारण मेरा रिजल्ट काफी बिगड़ गया और मैं इंजीनियरिंग करने के लिए डिसक्वालीफाई हो गया था।
उन्होंने कहा था कि गांधी जी ने कहा था कि कोई भी व्यक्ति जीवन भर शिक्षार्थी ही रहता है। ज्ञान का कितना भी अध्ययन किया जाए वह कभी समाप्त नहीं होता है। हर बार हमें एक नई चीज सीखने को मिलती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप विज्ञान का प्रयोग करके अपने देश को यशस्वी बना सकते हैं।