
संवाददाता
कानपुर। बिधनू में नहर पुल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। मछली पकड़ने गए चाचा-भतीजे की डूबकर मौत हो गई। खेरसा गांव के रमेश पासवान और उनके भतीजे बबलू मछली पकड़ने नहर पर गए थे।
नहर में जाल लगाते समय बबलू का पैर फिसल गया। वह जाल में उलझकर डूबने लगा। भतीजे को बचाने के लिए चाचा रमेश भी नहर में कूद पड़े। तेज बहाव और फिसलन के कारण दोनों पानी में डूब गए। नहर किनारे कपड़े और सामान मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद किए। बबलू का शव पुल से 200 मीटर दूर जाल में लिपटा मिला। रमेश का शव 500 मीटर दूर बरामद हुआ।
ग्रामीणों का आरोप है कि नहर की कई वर्षों से सफाई नहीं हुई है। किनारों पर जमी काई के कारण यह हादसा हुआ है।
थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।