
आ स. संवाददाता
कानपुर। मेट्रो निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ट्रैफिक सिंगनल व्यवस्था प्रभावित हो रही है। शहर में चुन्नीगंज से नरोना चौराहे तक सिग्नल मेट्रो कार्य की वजह से खराब हो गए थे । उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ढाई साल पहले भूमिगत मेट्रो निर्माण के दौरान चुन्नीगंज से नरोना चौराहे तक के सभी ट्रैफिक सिग्नल हटा दिए थे। अब इन्हें ठीक कराया जाना है । जिसके लिए एक पत्र लिखा गया है ।
प्रभावित स्थानों में चुन्नीगंज तिराहा, लालइमली चौराहा, परेड, बड़ा चौराहा, फूलबाग और नरोना चौराहा शामिल हैं। अब मेट्रो का निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है और बैरिकेडिंग भी हटा दी गई है। वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है, लेकिन ट्रैफिक सिग्नल न होने से यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त है।
इस समस्या के समाधान के लिए कानपुर नगर निगम के अधिशासी अभियंता यातायात ने यूपीएमआरसी के 3ए सेक्शन के परियोजना प्रबंधक को पत्र लिखा है। पत्र में सभी चौराहों और तिराहे पर ट्रैफिक सिग्नल के उपकरणों को पुनः स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी गई है।