June 20, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
मकड़ीखेड़ा समेत अन्य इलाकों में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए 220 करोड़ रुपए से 7 किमी लंबा नाला प्रस्तावित किया है। इसको लेकर नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने निरीक्षण कर मौके की हकीकत को परखा। निरीक्षण के दौरान चीफ इंजीनियर भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान चीफ इंजीनियर द्वारा अवगत कराया गया कि यह क्षेत्र भूतल से नीचा होने के कारण ढलान में स्थित है। जिस कारण अन्य क्षेत्रों का जल निकासी का पानी यहाँ एकत्रित होता है।
इसको दूर करने के लिए नगर निगम द्वारा एक अर्बन फ्लड प्लान तैयार किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य यहां की जलभराव की समस्या को दूर करके जल निकासी की  व्यवस्था करना है।
निरीक्षण के दौरान परमिया नाले पर स्थित एसपीएस में स्थापित वियर वॉल की स्थिति का जायजा लिया गया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि इसे फिर से डिजाइन करने की जरूरत है। इस कार्य को भी प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया जाए। इसको लेकर परियोजना प्रबंधक जल निगम ग्रामीण और सीएंडडीएस के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
नगर आयुक्त ने इसके बाद कल्याणपुर क्षेत्र में प्रस्तावित सीएम ग्रिड रोड का निरीक्षण किया। इसका कार्य धीमी गति से किया जा रहा था, इसको लेकर नगर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की।
कार्य को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए नगर आयुक्त ने निर्देश दिए। उन्होंने डबल शिफ्ट में कार्य पूरा करने के लिए कहा ।