
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के चाचा ने तीन युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़िता के गांव के ही सूरज, रामजी और हिमांशु यादव नाबालिग को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गए। तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़िता बदहवास हालत में घर पहुंची। परिवार ने उसकी हालत देखकर पूछताछ की, लेकिन वह कुछ नहीं बोली। कई दिनों तक वह उदास और गुमसुम बनी रही। परिवार की लगातार पूछताछ पर उसने आपबीती बताई।
बिल्हौर थाना इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है ।