January 13, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायलों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

अलग अलग थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसो में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं आधा दर्जन लोग घायल हुए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को सूचना देने के साथ मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पहले हादसे में घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर हाइवे पर शर्मा पेट्रोल पंप के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार हमीरपुर जिले के जमरेही कुरारा निवासी सोनू की मौत हो गई। वहीं बीबीपुर गांव निवासी साथी नितिन कुमार और सत्यम घायल हो गए। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया है। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में दोनों युवकों को कानपुर रेफर कर दिया है।
दूसरा हादसा घाटमपुर थाना क्षेत्र के ही मुगल रोड पर स्थित ब्लॉक के पास हुआ। यहां पर तेज रफ्तार बाइक ने ओवरटेक करते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बेंदा गांव निवासी रामनरेश प्रजापति और सरैया गांव निवासी ब्रजेश की मौत हो गई।
पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ रामनरेश और ब्रजेश के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
तीसरे मामले में बिधनू थानाक्षेत्र के कानपुर सागर-हाइवे पर स्थित अफजलपुर गांव में किनारे पर बने मोहित यादव के मकान में तेज रफ्तार मौरंग लदा डाला बेकाबू होकर जा घुसा। जिसमें घर के बाहर खड़ी वैन, बाइक समेत अन्य समान क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में डाला के चालक घाटमपुर के जगदीशपुर गांव निवासी धर्मराज उर्फ़ मुकेश पुत्र पुतु यादव, क्लीनर बड़े राजा पुत्र राजेंद्र पांडेय केबिन में फंसकर घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को निकालकर बिधनू सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर दोनों को कानपुर रेफर कर दिया।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। हाइवे पर लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई करने के साथ वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। तीन दिन बाद से यह अभियान शुरू होगा।