July 15, 2025

संवाददाता

कानपुर। गोविंद नगर थानाक्षेत्र में एसी डक्ट के रास्ते घुसे चोरो ने लैपटाप और मोबाइल समेत लाखों का माल पार करने के बाद गोदाम को आग के हवाले कर दिया।  वारदात के बाद गोदाम से लपटें उठती देख पड़ोसियों ने मालिक और फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
बर्रा दो मलिकपुरम निवासी तरूण धमिजा का वैदिक गोल्ड के नाम से सब्जी मसाले का कारोबार है, जिसमें यू ब्लाक के अभिषेक कपूर और लेबर कालोनी के तुषार मल्होत्रा पार्टनर हैं, यू ब्लाक में ही उन्होंने गोदाम भी बना रखा है। तरूण ने बताया कि आज पड़ोसियों ने उन्हें गोदाम में आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे तो पुलिस और दमकल की गाड़ी पहले से मौजूद थी।
दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया। इसके बाद गोदाम के दोनों ओर लगे गेट के ताले खोलकर घुसने की कोशिश की गई तो अंदर से दरवाजे बंद थे। इसके बाद किसी तरह से दरवाजा खोलकर अंदर घुसे तो देखा कि टेबल पर एसी रखा था, जबकि गोदाम में रखा लैपटाप और मोबाइल समेत 8 लाख का माल गायब था, जिससे उन्हें गोदाम में चोरी होने का पता चला।
तरुण ने बताया कि आग के कारण गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे का मेमोरी कार्ड भी जल गया, जिस कारण चोर सीसीटीवी में कैद नही हो पाए। उन्होंने गोदाम में चोरी के बाद आग लगाए जाने की सूचना पुलिस को दी है। 

गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गोदाम में चोरी के बाद आग लगाने की बात की जानकारी हुई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।