January 13, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। सभी नगरों की तरह कानपुर भी नए साल 
2025 के स्वागत के लिए तैयार है। शहर के मॉल, होटल और लाउंज में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास इंतजाम किये गए हैं। हर क्लब का अपना मेन्यू और पैकेज है। कानपुर में ‘न्यूयॉर्क न्यू ईयर-2025 थीम’ सेलिब्रेशन होगा, जिसमें रसियन ग्रुप परफॉर्मेंस करेगा। यहां एंट्री फीस 16 हजार रुपए है।
लखनऊ के होटलों, बार और लाउंज में कॉमेडी शो, सिंगिंग, ग्रुप डांस के साथ ही कपल डांस का भी अरेंजमेंट किया गया है। समिट बिल्डिंग में मैशअप 2.0 बार में एंट्री  फ्री रहेगी। यहां पर 4499 से 85000 तक का पैकेज उपलब्ध है। वहीं ताजमहल का दीदार करने के लिए करीब 50 हजार पर्यटक पहुंचेगे । आगरा में इस बार भी ताज का दीदार करने के लिए भारी संख्या में विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। मंगलवार सुबह से देर शाम तक 50 हजार लोग आ चुके हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल आना है, तो इनर रिंग होते हुए रमाडा कट से आएं। शिल्पग्राम के पास पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा कर सकते हैं।
पूर्वी गेट से ताज का दीदार करना काफी सहूलियत भरा रहेगा। पश्चिमी गेट से आएंगे, तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पुलिस के अलावा किसी अनजान व्यक्ति से मदद नहीं लें वरना धोखे का शिकार हो सकते हैं।
सिकंदरा और भगवान टॉकीज पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इसे स्कैन कर पर्यटक पथ पता किया जा सकता है। पुरानी मंडी पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर सवारी वाहनों को रोका जाएगा।