कानपुर। चलती ट्रेन में लोको पायलट और पैंट्रीकार मैनेजर के बीच हुई जमकर मारपीट कंट्रोल रूम की सूचना के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंचने के बाद प्लेटफार्म नंबर 9 से जीआरपी पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार किया यात्रियों ने बताया कि कुशीनगर एक्सप्रेस 22538 मे लको पायलट और पैंट्रीकार मैनेजर के बीच ट्रेन में बैठने को लेकर बहस हुई फिर भीमसेन स्टेशन के पास मारपीट हुई थी लोको पायलट सुनील कुमार ने कानपुर के जीआरपी थाने लिखित में प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र के आधार पर जीआरपी ने मुकदमा लिखकर तीनों अभियुक्तों को पर उचित कार्रवाई की है। लोको पायलट से मारपीट करने वाले अभियुक्त सन्नी कुमार मैनेजर पुत्र भागीरथ निवासी –बरौनी थाना फुलवरिया वेगुसराय बिहार उम्र-31 वर्ष । अमित पुत्र तुलसीराम निवासी- रामपुरा वार्ड न0 11थाना रामपुरा जिला जालौन उम्र-32 वर्ष ।विपिन सिहं पुत्र रामबाबू निवासी-रूरबहार थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात उम्र-31 वर्ष है।