December 3, 2024

आ स. संवाददाता 
कानपुर।  घाटमपुर के सजेती में एक घर में सेंध लगाकर चोरों ने दस हजार रुपए की नगदी समेत लाखों की कीमत के जेवरात चोरी लिए। परिजनों ने चोरी की इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की है।
सजेती थाना क्षेत्र के बेरिया गांव निवासी नीलू के पति  श्रवण कुमार बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर में वह अपने अन्य परिजनों के साथ रहती है। रात में वह अपने कमरे में सो रही थी। देर रात घर के पीछे से दीवार में सेंध लगाकर घुसे चोर कमरे में रखे सोने चांदी के जेवरात समेत कलश में रखे दस हजार रुपये चोरी कर अपने साथ ले गए।
जब नीलू के परिजनों ने घर का सामान बिखरा पड़ा देखा तो फोन करके सजेती पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ डॉग स्क्वायड की टीम को घटनास्थल पर बुलाया। डॉग घर से कुछ दूर तक जाकर  रुक गया। डॉग स्क्वायड की टीम से पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा । पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही  मामले का खुलासा किया जाएगा।