
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर में जातिगत विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। रैदास समाज के एक युवक ने दो साल पहले यादव समाज की युवती से प्रेम विवाह किया था, जब अपने परिवार के साथ गांव के मंदिर में शादी की रस्में पूरी करने पहुंचा, तो यादव समाज के लोगों ने विरोध कर दिया।
यह घटना लक्खापुरवा गांव की है, जहां दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार वालों को मंदिर में पूजा करने से रोक दिया गया। यादव समाज का कहना था कि जब शादी दो साल पहले हो चुकी है, तो अब रस्में करने का क्या औचित्य है। इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
पीड़ित पक्ष के जितेंद्र ने बताया कि उनके भाई ने प्रेम विवाह किया था और दंपति के एक बच्चा भी है। परिवार में कुंआरापन उतारने की रस्म बाकी थी, जिसके लिए रिश्तेदार भी आए थे। लेकिन यादव समाज के लोगों ने न केवल उन्हें पूजा करने से रोका, बल्कि सभी को दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह से पीटा।
महाराजपुर पुलिस ने मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।