कानपुर। नगर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र में किरायदारों से मकान खाली करवाने के लिए एक युवक ने अनोखा कृत्य कर डाला। तीन घंटे के ड्रामा करने के बाद पुलिस ने आखिर उसे बड़ी मुश्किल से काबू में किया। नवयुवक ने ग्वालटोली थाना के दरोगा और कांस्टेबल समेत भीड़ पर पथराव कर दिया जिसके बाद पथराव करने वाले युवक गौरव गुप्ता उर्फ मोलू को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया। किराएदारों से मकान नहीं खाली करने को लेकर विवाद और फिर पुलिस के सुनवाई नहीं करने से आजिज मोलू घर की चौथी मंजिल पर चढ़ गया था। गौरव ने धमकी दी थी कि किराएदारों ने मकान खाली नहीं किया तो खुद को आग लगा लेगा या फिर चाकू से खत्म कर लेगा। इसके बाद पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस पर पथराव कर दिया । करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने मोलू को गिरफ्तार किया और फिर रविवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।