
संवाददाता
कानपुर। सचेंडी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। इस कदम को उठाने के पीछे की वजह डिप्रेशन बताई गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान संदीप यादव के रूप में हुई है, जो बीए का छात्र था और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। सेना में नौकरी न मिलने के कारण वह डिप्रेशन में था। जिसके चलते संदीप ने एक आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक संदीप के पिता कुलदीप यादव ने बताया कि उनका बेटा पिछले कई महीनों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। इससे वह काफी तनावग्रस्त हो गया था। इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया है।
संचेडी थाना प्रभारी दिनेश सिंह विष्ट ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।





