July 15, 2025

संवाददाता

कानपुर।  लगातार पिछले 5 दिनों से बादलों की आवाजाही से मौसम सुहाना बना हुआ हैं, लेकिन उमस भरी गर्मी से लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली हैं। लगातार चौथे दिन बादलों की आवाजाही के बीच छुटपुट बूंदाबांदी भी किसी किसी इलाके में हुई हैं। कानपुर में केवल 0.2 मिली मीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
कानपुर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक प्रो. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अभी वायुमंडल जिस हिसाब से बन रहा है उसको देखते हुए लग रहा है कि 4 जुलाई को भी मौसम सुहाना रहेगा। छुटपुट बारिश होती रहेगी।
अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ हैं। हवा दक्षिण से पूर्व की दिशा में औसत गति 4.9 किमी प्रति घंटा के हिसाब से चली हैं। ऐसे में अभी छुटपुट ही बारिश होगी।
प्रो. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 5 दिनों मे हल्के बादल रहने के कारण मध्य तेज हवाओं के साथ गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। खास कर 4 और 5 जुलाई को तेज बारिश की उम्मीद है।