July 15, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  घाटमपुर के चंवर गांव में एक इंटर कॉलेज में लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। लुटेरों ने तमंचा दिखाकर चौकीदार को बंधक बनाया, इसके बाद गाड़ियों की बैट्री और इनवर्टर खोलकर बाइक से लादकर ले गए। इस दौरान लुटेरे बाइक से कई चक्कर लगाकर समान ले गए है। चौकीदार ने विद्यालय प्रबंधन और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के चंवर गांव स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लोग उनके विद्यालय की बाउंड्री तोड़कर अंदर घुसे। उन्होने विद्यालय में रह रहे चौकीदार राजनारायण को तमंचा दिखाकर बंधक बना लिया, इसके बाद विद्यालय के गेट, कार्यालय और प्रधानाचार्य कक्ष से कीमती सामान समेत इनवर्टर और गाड़ियों की बैट्री खोलकर कर ले गए है।
चौकीदार राजनारायण के मुताबिक लुटेरे बाइक से कई चक्कर में समान लादकर ले गए है। चौकीदार ने फोन करके विद्यालय प्रबंधन और पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही घाटमपुर पुलिस इंटर कॉलेज पहुंची। पुलिस इंटर कॉलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर लुटेरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है। 

घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।