January 13, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। महाराजपुर थाना क्षेत्र के तिलसहरी खुर्द गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के विरोध में दबंगों ने ग्राम प्रधान के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। पीड़ित ग्राम प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट व एससीएसटी में उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज की है।
महाराजपुर क्षेत्र के तिलसहरी खुर्द गांव के ग्राम प्रधान अरविंद कुमार का आरोप है कि ग्राम पंचायत तिलसहरी खुर्द की आराजी संख्या 1188 जिसका रकबा 1.5570 हेक्टेअर है, आराजी के कुछ भाग सरकारी जलौनी की भूमि पर समीक्षा ग्राम सराय मजरा तिलसहरी खुर्द के दबंग एवं भूमाफिया प्रवत्ति के बद्रीपाल, विजयपाल, प्रदीप पाल, छोटेलाल पाल, विकाश पाल अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
ग्राम प्रधान ने अवैध निर्माण का विरोध किया तो दबंगों ने गाली-गलौज और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उससे मारपीट की। इसके बाद पीड़ित ने महाराजपुर थाने पहुंच कर पुलिस से शिकायत की। पीड़ित ग्राम प्रधान की तहरीर पर महाराजपुर पुलिस एससीएटी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है ।
महाराजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ग्राम प्रधान की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।