November 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  साढ़ थाने से पांच सौ मीटर दूर कस्बे में स्थित होटल में बदमाशों ने तोड़फोड़ करने के साथ फायरिंग की घटना का अंजाम दिया। बदमाश यहां पर खड़ी स्कॉर्पियो के शीशे तोड़ने के बाद फायरिंग करके भाग निकले। होटल संचालक ने होटल में छिपकर अपनी जान बचाई, इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
साढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी पुष्पेंद्र यादव ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि देर रात वह होटल में स्थित घर पर सो रहा था, तभी चार बदमाश आए और दरवाजा पीटने लगे। जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो उक्त लोग गाली गलौज करने के साथ हवाई फायरिंग करने लगे। यह देखकर पुष्पेंद्र डर गया और घर के अंदर छिपकर अपनी जान बचाई।
इसके बाद पुलिस को डायल 112 पर फोनकर घटना की सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचती इससे पहले बदमाश भाग निकले। बदमाशों ने होटल के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो कार का शीशा तोड़ डाला, इसके साथ अन्य जगहों पर भी तोड़ फोड़ की। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की है।
साढ़ थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृष्टया नशेबाजी का मामला लग रहा है, फायरिंग के कोई साक्ष्य नहीं मिले है, रात में पुलिस गई थी, आसपास दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
होटल संचालक का आरोप है, कि साढ़ थाने से महज पांच सौ मीटर दूर होटल में बदमाश फायरिंग करने के साथ लगभग आधा घंटे तक तोड़फोड़ करते रहे। लेकिन साढ़ पुलिस सोती रही। थाने के पास गोलियां चली, इसकी आवाज पुलिस को नहीं सुनाई दी। 

पुलिस घटना की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।