
आ स. संवाददाता
कानपुर। एक तेज रफ्तार कार 20 फीट उछलकर पेड़ों पर अटक गई। सड़क पर आए गड्ढे से बचने के चक्कर में चालक ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। इससे कार बेकाबू होकर हवा में उछलते हुए 100 फीट दूर सड़क के किनारे शीशम के दो पेड़ों के बीच फंस गई और कार में आग लग गई।
हादसे में कानपुर के कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार का भतीजा समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई और घायलों को कार से निकालकर अस्पताल भिजवाया। तीनों को कानपुर रेफर कर दिया गया है।
विधायक के भाई शरद कटियार का बेटा ध्रुव रिश्तेदार निर्मित के घर गया था। निर्मित का बेटा अर्श, ध्रुव और उसकी तीन साल की भांजी अन्नी को कार से नवादा की ओर लेकर जा रहा था। रास्ते में अचानक एक गड्ढा आ गया। अर्श ब्रेक लगाने के प्रयास में गलती से एक्सीलेटर दबा बैठा। इससे कार की स्पीड अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गड्ढे में जाते ही कार हवा में उछली और पास के शीशम के दो पेड़ों के बीच फंस गई।
कार में स्पार्किंग के कारण आग लग गई। कार में धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया और घायलों को बाहर निकाला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर कार को पेड़ों से नीचे उतरवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे में घायल तीनों को कानपुर रेफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की बदहाल स्थिति की वजह से यह दुर्घटना हुई है।