कानपुर। बिधनू में घर से लड़ झगड़कर निकले युवक ने गांव के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। ग्रामीणों ने युवक को फांसी पर लटकता देखा तो परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।बिधनू थाना क्षेत्र के भारतपुर गांव निवासी 30 वर्षीय राहुल ट्रक चालक था। घर पर पत्नी गोल्डी अपने 5 वर्षीय बेटे के साथ रहती है। राहुल शराब का लती था। वह अक्सर घर पर शराब पीकर आता था। जिसको लेकर आए दिन पति-पत्नी के बीच कहासुनी के बाद विवाद होता था।गुरुवार सुबह राहुल नशे में घर पहुंचा। जिसको लेकर पत्नी और परिजनों से कहासुनी के बाद विवाद हो गया। युवक घर से बाहर निकल गया था। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने युवक को गांव के बाहर पेड़ पर अंगौछे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता देखा।बिधनू थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।