July 15, 2025

संवाददाता

कानपुर।  बिल्हौर के शिवराजपुर कस्बे में शिवली रोड स्थित ज्वैलरी की दुकान में शटर काट कर घुसे चोर सोने चांदी के लाखों रुपए के आभूषण चोरी करके फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।
शिवराजपुर कस्बे के वार्ड नम्बर 5 निवासी लल्ला वर्मा की कस्बे में शिवली रोड पर जूनियर स्कूल के निकट दिशा ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी की दुकान है। रात में दुकान का शटर काट कर घुसे चोर दुकान में रखे लगभग 5 किलो चांदी और 100 ग्राम सोने के आभूषण चोरी करके ले गए।
यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी तरह से कैद हो गई। सुबह आस पड़ोस के लोगों ने शटर टूटा देखकर दुकान मालिक को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लल्ला वर्मा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की।
नगर व क्षेत्र में एक के बाद एक लगातार हो रही घटनाओं के कारण लोगों में नाराजगी व्याप्त है। वहीं कस्बे में एक बार फिर व्यवसायिक प्रतिष्ठान में हुई चोरी ने पुलिस गश्त की पोल खोल दी।