December 13, 2024
कानपुर। जुएं और सटटे में लगभग 20 लाख हार से कर्जे में डूबे एक शातिर छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की साजिश रचने का काम कर डाला। अपने इस घिनौने कृत्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए वह शहर छोडकर हरिद्धार चला गया। परिजनों की शिकायत पर गुजैनी पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त प्रयास कर अपहरण रचने वाले छात्र को दोस्तों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली। खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले युवक को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया। स्कूल संचालक का बेटा ऑनलाइन सट्‌टेबाजी में 20 लाख रुपए हार गया था । इसके बाद खुद के अपहरण की साजिश रचकर परिजनों को दोस्तों से फिरौती के लिए फोन कराया। पुलिस ने युवक को हरिद्वार से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाते हुए अरेस्ट किया और जेल भेज दिया। गुजैनी एसओ विनय तिवारी ने बताया कि बर्रा निवासी स्कूल संचालक राधेश्याम कटियार ने एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि सहारनपुर में रहने वाले उनके बेटे 31 साल के अंकुर कटियार का अपहरण हो गया है। 20 लाख रुपए की फिरौती का कॉल आया है। सूचना मिलते ही गुजैनी थाने ने एफआईआर दर्ज की जांच शुरू कर दी। क्राइमब्रांच और गुजैनी पुलिस की जांच पड़ताल में कॉल करने वाले और अंकुर की लोकेशन हरिद्वार में मिली। इधर परिवार के लोग और कॉल करने वाले के बीच में 3 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। अंकुर ने अपनी बहन को फोन करके कहा कि अपहर्ता के दो आदमी घर आएंगे उन्हें रुपए दे देना। इसके बाद गुजैनी थाने की पुलिस सिविल ड्रेस में अंकुर के घर और आसपास लग गई। बाइक से रुपए लेने पहुंचे युवक को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि वह अंकुर का दोस्त शोभित है। अंकुर ने ही उसे रुपए लेने के लिए घर भेजा है। तब पुलिस के सामने सच्चाई आ गई और इसके बाद अंकुर को भी हरिद्वार से दबोच लिया।पुलिस टीम ने लोकेशन के सहारे अंकुर को हरिद्वार के कैलाश घाट से दबोच लिया। बुधवार रात को टीम अंकुर को लेकर गुजैनी थाने लाई। अंकुर ने बताया कि वह ऑनलाइन सट्टे और महंगे शौक के चलते कर्जदार हो चुका है। 20 लाख रुपये कर्जा है। उसने शोभित से भी उधार रुपये लिए थे। चुका न पाने पर पूरा प्लान तैयार किया। इस वजह से उसने अपहरण की साजिश रची और खुद का मोबाइल नंबर ऑफ करके दोस्तों के साथ हरिद्वार पिकनिक मनाने चला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *