December 3, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। नगर के चौबेपुर क्षेत्र में गोपालपुर गांव में परचून की दुकान पर उधार सामान देने से मना करने पर एक किशोर ने दुकानदार व उसकी मासूम भतीजी पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें दोनों लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस में घटना की जांच पड़ताल शुरू की है।

चौबेपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी उदय नारायण गांव में परचून की दुकान चलाते हैं। उनका भाई पृथ्वीराज और उनकी 7 वर्षीय बेटी श्रेया दुकान पर बैठी हुई थी। गांव का एक किशोर दुकान पर पहुंच गया और उधर सामान देने के लिए कहने लगा। उधार देने से मना करने पर वह झगड़ा फसाद पर आमादा हो गया।
पृथ्वीराज के अनुसार विरोध करने पर वह दुकान के अंदर घुस आया और उसने पृथ्वीराज और उसकी भतीजी श्रेया पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे हाथ और चेहरे पर चाकू लगने से वह दोनों घायल हो गए। उनके शोर मचाने पर पड़ोसियों और घरवालों को आता देख वह किशोर मौके से भाग निकला। जिसकी दुकानदार उदय ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार शुक्ला के अनुसार उधार सामान न देने पर दोनों पर किशोर ने मारपीट व चाकू से हमला किया । घायल चाचा भतीजी को अस्पताल भेजा गया है।चाकूबाजी की इस घटना की जांच की जा रही है।