February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
गौतम बुद्ध नगर में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता में वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी कानपुर के कक्षा 7 के छात्र आराध्य सिंह का चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक सम्पन्न होगा।
विष्णुपुरी निवासी रविंद्र सिंह के बेटे आराध्य सिंह इस प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु वर्ग की स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। आराध्य ने एक साल पूर्व ही बास्केटबाल का अभ्यास करना शुरू किया था। एक साल के अंदर ही अराध्य ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता तक का सफर तय किया है।
प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता से पहले आराध्य दो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर चुके है। पहला मैच सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में खेला गया था। दूसरा मैच वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर अवधपुरी में हुआ था।
दिसंबर माह में ग्रीनपार्क में हुए ट्रायल के आधार पर आराध्य का चयन प्रदेश स्तरीय टीम के लिए किया गया है।