November 18, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  ब्रह्मनगर चौराहे पर रविवार को डॉट नाला धंसने से सड़क पर गहरा गड्ढा बन गया। नगर निगम ने मंगलवार को खोदाई शुरू की। मरम्मत कार्य में बाधक बन रहे चार पेड़ों में से तीन को काट दिया गया है।
खोदाई के दौरान कई बड़े चूहे निकलकर भागे और कुछ बिल भी मिले। नेहरूनगर स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय के सामने और अंध विद्यालय के सामने भी सड़क धंस गई थी ।
नगर निगम जोन-4 की टीम लगातार कार्य कर रही है । बुधवार को एक और पेड़ हटाया जाएगा। इसके बाद ही नाला धंसने का कारण पता चल सकेगा। जोनल कार्यालय नेहरूनगर में बुधवार को खोदाई की जाएगी।आशंका है कि दोनों स्थानों पर जलकल की लाइनें टूटने से सड़क धंसी है। यदि ऐसा पाया जाता है तो जलकल विभाग से लाइन की मरम्मत कराई जाएगी।