आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के बिठूर स्थित बैकुंठपुर क्षेत्र में एक होटल के समीप तालाब में मानव कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर बिठूर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने शिनाख्त के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि शव महिला या पुरुष का है और कितने दिन पुराना था, यह स्पष्ट हो सकेगा।
ग्रामीणों ने बताया कि सूनसान इलाके में एक तालाब है। आशंका लगाई जा रही है कि हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर तालाब में फेंक दिया गया। कई दिन पुराना शव होने के चलते कंकाल ही दिख रहा है।
चौबेपुर थाना क्षेत्र निवासी रंजीत कुरील देर रात बैकुंठपुर में खेतों पर गेहूं की फसल को आवारा मवेशियों से रखवाली करने के लिए गया था। तभी टॉर्च की रोशनी में एक नामचीन होटल के पिछले हिस्से से करीब 400 मीटर पीछे एक तालाब में मानव कंकाल दिखाई दिया।
रंजीत की सूचना पर दरोगा अटल सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली। थाना प्रभारी बिठूर प्रेमनारायन विश्वकर्मा ने बताया शिनाख्त करने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
कंकाल का पंचायतनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई के लिए हैलट मोर्चरी में भेज दिया गया है।