
संवाददाता
कानपुर। ककवन थाना क्षेत्र के डोड़वा जमौली निवासी नीरज कुमार ने पुलिस से अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की है। उनका आरोप है कि सलेमपुर गांव में उनकी जमीन पर कुछ दबंगों ने कई वर्षों से कब्जा कर रखा है। पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में नीरज कुमार ने बताया कि उन्होंने यह जमीन अपनी पत्नी पूनम के नाम से कई साल पहले सलेमपुर गांव के शिव स्वरूप त्रिवेदी उर्फ राम जी से खरीदी थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि सलेमपुर गांव के यवकों ने दबंगई के बल पर उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया । जब नीरज कुमार ने उनसे कब्जा छोड़ने को कहा, तो आरोपियों ने उन्हें गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने कथित तौर पर कहा कि यदि वह दोबारा खेत पर दिखाई दिए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।
ककवन थाना प्रभारी जितेंद्र राजपूत ने पीड़ित किसान नीरज कुमार को आश्वासन दिया है कि दबंगों से जमीन को बहुत जल्द कब्जा मुक्त कराकर पीड़ित किसान को उसका कब्जा दिलाया जाएगा।





