कानपुर। विश्व क्रिकेट के पटल पर ध्रुव तारे की तरह चमक बिखेरने वाले ग्रीनपार्क स्टेडियम पर अब लोगों की निगाहों ने उसे अपनी निजी सम्पत्ति समझने का प्रयास करना शुरु कर दिया है। विश्व प्रसिद्ध ग्रीनपार्क स्टेडियम में यूपीसीए उन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक गैलरी का निर्माण करवाने का प्रयास कर रहा था ताकि जो दर्शक किसी मैच में यहां उपस्थित नही हो सकते और कहीं बाहर से ग्रीनपार्क स्टेडियम की खूबसूरती को देखने के लिए आते उन्हे अन्दर से देखने का अवसर मिल सके। लेकिन हुआ उससे एक उलट निवर्तमान मण्डलायुक्त की पहल पर उप निदेशक खेल और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की ओर से गैलरी बनवाने का निर्णय किया गया। दो साल के भीतर बने इस गैलरी कम म्यूजियम के चलते एक पूरी दीर्घा जो डायरेक्टर्स पैवेलियन के नाम से जानी जाती रही उसका पूरा हास हो गया यही नही उस पूरे परिसर में बने पवेलियन पर रेस्टोरेंट खोल दिया गया । पिछले 1 साल से अधिक समय से यहां पर रेस्टोरेंट का संचालन एक निजी होटल की ओर से किया जा रहा है। जिसके चलते स्टेडियम की दर्शक क्षमता कम हो गई। वहीं स्टेडियम में खुले रेस्टोरेंट में शराब पिलाने की अनुमति के लिए आवेदन भी किया गया। जिसको लेकर कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री से शिकायत की है। सांसद रमेश अवस्थी का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि रेस्टोरेंट को जल्द से जल्द हटाकर पवेलियन को खाली कराया जाए। उनका कहना है कि स्टेडियम में खेल की गतिविधियां खत्म कर इस पर कब्जा करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। जिसके चलते हैं यहां पर विजिटर गैलरी के नाम पर रेस्टोरेंट एक होटल संचालक को चलाने के लिए दे दिया गया। उन्होंने कहा कि कौड़ियों के दाम पर बेसकीमती जमीन के लीज कर दी गई। उन्होंने कहा कि उन अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होगी जिन्होंने गलत तरीके से लीज तैयार कर पवेलियन में रेस्टोरेंट चलाने की अनुमति फाइव स्टार होटल संचालक को दिला दी। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री कानपुर आए और उन्होंने बीजेपी के विधायको और सांसदों के साथ बैठक की थी। इस दौरान सांसद रमेश अवस्थी ने सूबे के मुख्यमंत्री ग्रीन पार्क में होटल और रेस्टोरेंट संचालित करने की शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रीन पार्क को लेकर बेहद संजीदा है। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द रेस्टोरेंट को खाली करने और ग्रीन पार्क की दर्शक क्षमता बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।