आ स. संवाददाता
कानपुर। प्रदेश सरकार की ओर से सडक सुरक्षा को लेकर चलाए गए अभियान में जनता को उससे जुडे उपाय बताए गए और सभी को सडकों पर सुरक्षित चलने की भी हिदायत दी गयी। इसको लेकर सरकार ने सभी विभागों को यातायात के प्रति जागरूकता लाने के सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया था। जिसको लेकर संभागीय परिवहन कार्यालय के सारथी भवन में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन महापौर के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम संबोधित करते हुए एडीसीपी अर्चना ने कहा कि लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।इस दौरान मंच पर महापौर प्रमिला पांडे व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
वहीं, महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि सड़क पर अतिक्रमण से जनता को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर निगम अवैध कब्जों को हटाता रहता है और आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान दौरान महापौर ने उपस्थित बच्चो को यातायात नियमो की जानकारी देने के साथ ही शपथ दिलाई। एक से 31 जनवरी तक चले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय ,यातायात पुलिस उपायुक्त अर्चना सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, रोड सेफ्टी के नोडल अधिकारी ने अपने विचार रखे। समापन के दौरान प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।