
आ स. संवाददाता
कानपुर। जूही इलाके में गाड़ी निकालने को लेकर होमगार्ड और एक महिला में विवाद हो गया। महिला का आरोप है कि होमगार्ड ने उसे सरेराह मारा पीटा और जातिसूचक गालियां दी। पीड़िता ने जूही थाने में होमगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। एडीसीपी साउथ के मुताबिक मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जूही खुर्द निवासी पीड़िता के मुताबिक वो अपनी कार से जूही से बारादेवी की ओर जा रही थी। मिलेट्री कैम्प चौकी के सामने जाम लगा हुआ था। चारों तरफ से वाहन आ गए थे। जिसके कारण उनकी गाड़ी जाम में फंस गई।
पीड़िता के मुताबिक उनकी तबियत पहले से कुछ ठीक नहीं थी और जाम में फंसने के बाद तबियत और बिगड़ने लगी। पीड़िता के मुताबिक उसी जाम में होमगार्ड विश्वपाल खड़ा हुआ था। वो जाम में फंसे वाहनों को निकलवाने का काम कर रहा था। पीड़िता के मुताबिक उसने होमगार्ड से आग्रह किया कि तबियत खराब है। पीड़िता ने बताया कि उसने होमगार्ड से कहा कि उनकी गाड़ी जल्दी निकलवा दें, उनकी तबियत ठीक नहीं है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि होमगार्ड से आग्रह करने पर उसने कहा कि प्रधानमंत्री की बेटी हो क्या। इसपर पीड़िता ने उससे कहा कि तमीज से बात करो। तब होमगार्ड ने पीड़िता का नाम पूछा और उसे जातिसूचक गालियां देने लगा। पीड़िता को हाथ लगाने के साथ ही बाल पकड़कर घसीटकर सरेराह मारपीट की। पीड़िता ने इस प्रकरण में जूही थाने में तहरीर दी है।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले सीसीटीवी फुटेज आदि इकट्ठा कर रही है।